मौनी अमावस्या की तैयारियों को लेकर एडीआरएम ने स्टेशनों का लिया जायजा
लखनऊ अमृत विचार। मौनी अमावस्या मेला व स्नान पर्व को लेकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के एडीआरएम शिवेन्द्र शुक्ला ने गुरुवार को मण्डल के प्रयाग जं. एवं प्रयागराज संगम स्टेशन पर पहुंचकर आगामी मौनी अमावस्या पर्व की तैयारियों की जानकारी ली साथ ही यात्रियों को प्रदान की जाने वाली यात्री व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने पर्व पर स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों के सुगम आवागमन, यात्री सुविधा स्थल, स्टेशन परिसर, स्वच्छता, मेडिकल एवं यात्री सुविधा संबंधी समस्त मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अपना गुरुवार को निरीक्षण किया तथा यात्रियों की हर यथासंभव सहायता करते हुए उनको उच्च गुणवत्तापरक यात्री सुविधाएं प्रदान करने की बात पर विशेष बल दिया।
विशेष स्नान के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयाग स्टेशन से अयोध्या धाम, लखनऊ व जौनपुर के मध्य मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आने वाले फाफामऊ स्टेशन पर पहुंचकर, विकास कार्यों को देखा इन सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये ।इस दौरान उनके साथ मंडल के प्रमुख अधिकारियों के साथ स्टेशन अधिकारी मौजूद रहे ।
