मुरादाबाद : कर विभाग ने कारोबारी से 74 लाख जमा कराया, अपंजीकृत फर्म से की थी खरीदारी
मुरादाबाद, अमृत विचार। राज्य कर विभाग द्वारा संभल की फर्म से आईटीसी की गलत क्लेम का 73.86 लाख रुपये विभाग के खाते में जमा कराया गया है। जांच में पाया गया कि कारोबारी ने नियम विरुद्ध विभाग से आईटीसी (इनपुट क्रेडिट टैक्स) का भुगतान ले लिया है। इस कार्रवाई से दागी कारोबारियों में खलबली मची है। कार्रवाई को शासन की जीएसटी कर अपवंचना के विरुद्ध प्रभावी सख्ती के रूप में देखा जा रहा है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि लोहे की विभिन्न वस्तुओं की ट्रेडिंग के लिए पंजीकृत फर्म नेशनल स्क्रैप की जांच की गयी। यह फर्म सम्भल में कार्यरत है। जांच राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की प्रवर्तन इकाई-ए को भोजकर यह जांच कराई गई। फर्म के विस्तृत डेटा परीक्षण में करापवंचन के तथ्य पाए गए। पता चला कि फर्म द्वारा बोगस फर्मों से फर्जी आईटीसी क्लेम की गई थी।
जांच में यह बात भी प्रकाश में आयी कि कारोबारी का स्टाक अधिक है। फर्म के रजिस्टर और पंजी में दर्ज विवरण से 23.82 लाख का स्टॉक अधिक पाया गया। कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड- एक आरए सेठ ने बताया कि जांच के समय व्यापारी की ओर से इस मामले में 73.86 लाख जमा किए गए। विभागीय जांच के बाद भारी मात्रा में करापवंचन प्रकाश में आने की सम्भावना है। कारोबारी ने जिस फर्म से माल की खरीद की है वह विभाग में पंजीकृत नहीं है। करीब सवा करोड़ रुपये के कारोबार का दावा किया गया था।
ये भी पढे़ं : Moradabad News : यूपी की पहली लाइब्रेरी...जहां कमिश्नर की पहल पर दिव्यांग बच्चों को बनाया जा रहा शिक्षित और आत्मनिर्भर
