चिटफंड कंपनी खोल ठगी करने वाला आशीष सिसाैदिया लखनऊ से गिरफ्तार, घोषित था 10 हजार रुपये इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार। धन दोगुना कराने के नाम पर चिटफंड कंपनी खोल कर लोगों से ठगी करने वाले ठग आशीष सिसाैदिया को स्वॉट टीम ने शुक्रवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ठग के ऊपर शुक्रवार को ही एसपी द्वारा दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

सेंजी पावर टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी खोल कर आशीष सिंह सिसोदिया ने लोगों का पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए का चूना लगाया। जिसका 7 फरवरी को राम सनेही घाट में छोटे लाल जायसवाल निवासी थाना रामनगर और 8 फरवरी को हीरालाल, राजाराम यादव निवासी ठाणे महाराष्ट्र ने असंदरा थाने में आशीष सिंह सिसोदिया ओर अन्य पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था । जिसे एसपी दिनेश सिंह ने गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर छापे मारी शुरु कर दी ओर स्वाट टीम ने लखनऊ के खरगापुर लोकेशन पर गिरफ्तार किया। आशीष सिंह सिसोदिया के ऊपर आरोप है कि फर्जी वेबसाइट ओर वॉलेट के माध्यम से सिस्टम जनरेटेड डॉलर, क्रिप्टो करेंसी (एसपीसी क्वाइन) बाँटने लगे ओर निवेश के नाम पर पूरे देश में धोखाधड़ी शुरू कर दी। विभिन्न थानों में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।

दान-पुण्य में बांटे लाखों
तीन माह पहले रामसनेहीघाट आकर समाज सेवा शुरु किया ओर गांवों में जरुरतमंंदों को कंबल से लेकर कुकर तक बांट दिया। यहीं नहीं तमाम मंदिरों, स्कूलों में भी बड़ा बड़ा दान दिया। कुछ लोगो को लाखों का चेक भी दिया। इसे लेकर आशीष सिंह सिसौदिया पूरे जिले में छा गए थे। उनके द्वारा प्रतिदिन समाजसेवा करने को लेकर समाचार पत्रों में छाए हुए थे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: पीएसी बटालियन में तैनात दरोगा की संदिग्ध अवस्था में मौत

संबंधित समाचार