कासगंज: नदरई रेलवे पुल पर 12 फरवरी को होगा आरएच गर्डर लॉचिंग का काम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

कासगंज, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा नदरई स्थित रेलवे पुल संख्या 402 पर 12 फरवरी को आरएच गर्डर लॉचिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए कासगंज-एटा मार्ग सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध रहेगा। कासगंज-एटा और एटा से कासगंज आने वाले वाहनों को अमरपुर बाइपास से गुजरा जाएगा। 

रेलवे सेक्सशन इंजीनियर कार्यालय दी गई सूचना के अनुसार कासगंज-मारहरा स्टेशनों के मध्य कासगंज-एटा रोड पर नदरई स्थित रेलवे के पुल संख्या 402 पर 12 फरवरी को आरएच गार्डर लॉचिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य सुबह 11 से शाम छह बजे तक होगा। कार्य के चलते पुल गुजरने वाला सड़क यातायात कार्य अवधि में बंद रहेगा। जिसके लिए मार्ग डायवर्जन कर वाहनों को निकाला जाएगा। 

वैकल्पिक मार्ग के रूप में कासगंज से एटा की ओर जाने वाले वाहनों को कासगंज-अमरपुर बाइपास एवं मिरहची फोर लेन से निकाला जाएगा। एटा से कासगंज आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से निकाले जाएंगे। वाहन चालक कार्य समय में इस मार्ग का प्रयोग न कर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें- कासगंज: घटना के बाद थाने में खलबली, लाठीचार्ज से बिगड़ गया माहौल 

संबंधित समाचार