गोंडा में चोर बेखौफ!: सराफा दुकान का शटर काटकर की 2.50 लाख की चोरी, वारदात से दुकानदारों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

इटियाथोक थाना क्षेत्र के सदाशिव बाजार में हुई घटना, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इटियाथोक, गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के सदाशिव बाजार में रविवार की रात अज्ञात चोर एक सराफा दुकान के शटर काटकर दुकान के भीतर रखी किलो चांदी,15 ग्राम सोना व करीब 35 हजार रुपये की नकदी उठा ले गए। सोमवार की सुबह पड़ोसियों की सूचना पर व्यापारी को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ इटियाथोक थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं चोरी की इस वारदात से बाजार के व्यापारी दहशत में हैं।

ग्राम कर्मडीह कलां के कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि वह सदाशिव बाजार में लालता प्रसाद शुक्ल के मकान में किराए की दुकान में सराफा का कारोबार करता है।‌ रविवार की शाम को वह दुकान का शटर बंद कर अपने घर गया था। रात में अज्ञात चोर उसकी दुकान पर आ धमके और शटर काटकर दुकान के भीतर घुस गए। चोर दुकान में रखा करीब दो किलो चांदी, 15 ग्राम सोना व 35 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान उठा ले गए।

सोमवार की सुबह लालता प्रसाद शुक्ल ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर कटा हुआ है तो वह मौके पर पहुंचा।‌ पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर भेजी गयी है।

यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन से हुई असीम शांति की अनुभूति: केजरीवाल

संबंधित समाचार