Kanpur: बिठूर महोत्सव: समापन दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम; मैथिली ठाकुर के गीतों से झूम उठी महफिल...
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर महोत्सव को जिला प्रशासन की देखरेख में बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है, जिसमें कई प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए हैं। कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें गीत, नाटक, माइम मिमिक्री आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
दोपहर में कानपुर विजन 2047 पर आधारित प्रदेश स्तरीय पैनल के द्वारा बैठक की गयी। कार्यक्रम समापन के साथ पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन शाम को किया जायेगा। प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किये गए। जिसे सुनकर बिठूर महोत्सव में पहुंचे लोगों में एक अलग ही उमंग देखने को मिली।
