रामोत्सव: जरा देर ठहरो राम अभी हमने जी भर के देखा नहीं है..
रामोत्सव में रामकथा पार्क में हुई सोमवार की भजन संध्या में छा गई प्रस्तुतियां
अयोध्या, अमृत विचार। रामोत्सव में सोमवार को रामकथा पार्क में आयोजित भजन संध्या में गायकों और कलाकारों की प्रस्तुतियों ने छाप छोड़ दी। महादेव की नगरी से पधारे प्रणव सिंह ने ओज पूर्ण भजन प्रस्तुत कर राम भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया तो वहीं रश्मि मिश्रा के संस्कार गीतों सियाराम लखन खेले होली मूढ़े फगुन चढ़ी आव सखी से श्रद्धालुओं को राम नाम की महिमा का गुणगान किया।
वहीं विभा श्री ने सब दुखियों की सुनने पुकार मेरे राम आये हैं और जरा देर ठहरो तमन्ना यही है अभी हमने जी भर के देखा नहीं है जैसे भजनों से राम के प्रति आस्था निवेदित की।
इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथियों ज्युडीशियल मैजिस्ट्रेट प्रत्यूष आनंद मिश्र, प्रशांत शुक्ल, सोनल उपाध्याय, पूर्व अपर महाधिवक्ता मदन मोहन पाण्डेय, डा. मयंक पाण्डेय, रजनी पाण्डेय व कलाकारों प्रणव सिंह, रश्मि उपाध्याय, विभा श्री का संस्कृति विभाग कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक ने स्वागत किया।
यह भी पढ़ें;-रास चुनाव: सपा ने बनाया रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन को उम्मीदवार
