Kanpur News: हैलट में सर्वर हुआ डाउन; मरीजों को हुई परेशानियां... निशुल्क की गई पैथोलॉजी व एक्सरे की जांच...
कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में सर्वर की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सर्वर की वजह से मरीजों को इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को भी सर्वर नहीं आने से मरीजों को इलाज मिलने में दिक्कत हुई, लेकिन कुछ मरीजों को सर्वर न आने का फायदा भी मिला। सर्वर नहीं आने से मरीजों से जांचों के रुपये नहीं लिए गए। पर्चे पर मोहर लगाकर मरीजों की जांचे निशुल्क की गई।
लाला लाजपत राय (हैलट) से बाल रोग, मुरारी लाल चेस्ट, जच्चा-बच्चा व संक्रामक रोग अस्पताल संबद्ध है। मंगलवार सुबह अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या लोग इलाज कराने को पहुंचे। तभी सुबह करीब नौ बजे के बाद इंटरनेट का सर्वर चला गया। एक घंटे इंतजार के बाद जब सर्वर नहीं आया तो कंप्यूटर ऑपरेटरों ने जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
उच्चाधिकारियों ने पर्चे का इंतजाम कराया और करीब डेढ़ घंटे के बाद ऑफलाइन पर्चे बनने शुरू हुए। इसी बीच सुबह करीब 11 बजे सर्वर आया और थोड़ी देर रहने के बाद फिर चला गया। ऐसे में मरीजों को इलाज मिलने में परेशानी हुई। वहीं, सुबह के वक्त मरीजों की भीड़ अधिक होने और पर्चा न बनने पर कई मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए। जबकि मंगलवार को सर्वर न आने का फायदा उन मरीजों को हुआ, जिनको जांच करानी थी।
दरअसल, सर्वर न आने की वजह से बिल नहीं जमा हो रहे थे और मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी। ऐसे में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को जांच कराने आए सभी मरीजों की जांचे निशुल्क की गई। बस काउंटर जाकर उनको पर्चे पर मोहर लगाकर दी गई, जिसके बाद उनकों जांच कराने में कोई परेशानी नहीं हुई। इसके साथ ही प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह के निर्देश पर डॉक्टरों ने अधिक समय तक मरीजों को भी देखा।
इंटरनेट का सर्वर न आने की वजह से ओपीडी में मरीजों के पर्चे ऑफलाइन बनाए गए है। वहीं, मरीजों को जांच कराने के लिए दिक्कत न हो सके, इसलिए यूजर चार्ज मंगलवार को नहीं लिया गया। इसके साथ ही इंटरनेट कंपनी के अधिकारियों को भी समस्या के बारे में अवगत कराया गया, जिन्होंने जल्द से जल्द समस्या का समाधान की बात कही है। - डॉ.आरके सिंह, प्रमुख अधीक्षक
