प्रतापगढ़ : विवेक दत्त अध्यक्ष, अजय तहसील बार के महामंत्री निर्वाचित
प्रतापगढ़, अमृत विचार। तहसील बार एसोसिएशन सदर के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश कुमार को हराकर विवेक दत्त मिश्र पाली निर्वाचित हुए। महामंत्री पद पर अजय सिंह सोनू निर्विरोध जीते। परिणाम की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
तहसील बार एसोसिएशन सदर के चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह से ही काफी गहमा गहमी रही। इस चुनाव में कल 439 मत पड़े। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विवेक दत्त पाली को 371 मत मिले, जबकि राजेश कुमार को 50 मत मिले। 18 मत अवैध घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी मान सिंह ने विवेक दत्त पाली को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। इस दौरान मौजूद संस्थापक अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, राजेश मिश्र, मुक्तेश्वर नाथ ओझा, आशीष सिंह, धीरेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह बंटी, लल्लू बाली, अमित सिंह चंचल, राहुल सिंह, परवेज, राम मूर्ति, पवन तिवारी,धर्मराज सिंह,नीरज मिश्र, अवनीश, सीमा सिंह, नीरज मिश्र आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
ये भी पढ़ें -Video : गोंडा में मजार की जमीन पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष, पथराव और फायरिंग से गांव में दहशत
