फिरोजाबाद: हत्या के मामले में वांछित आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

फिरोजाबाद, अमृत विचार। जिले के थाना सिरसागंज क्षेत्र के जायमई में बीते मंगलवार देर शाम चंदे के विवाद में  70 वर्षीय बुजुर्ग रामसेवक की हत्या के मामले में आरोपी संदीप को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप,  रामसेवक की हत्या करने के बाद गांव से भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदीप सूरजपुर दुगमई नहर से होता हुआ जा रहा है।

इसी दौरान पुलिस ने उसकी घेराबंदी की पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो संदीप ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग की तो आरोपी संदीप को बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है । 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग रामसेवक के भतीजे अमित प्रताप द्वारा थाना सिरसागंज में तहरीर दी गई थी कि गांव के ही कुछ लोग ने उसके ताऊ की हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी।

तलाश के दौरान ही मुखबिर से सूचना मिली की बुजुर्ग की हत्या का आरोपी संदीप गांव से भाग गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदीप को सूरजपुर दुबई से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

ये भी पढे़ं- आगराः पुलिस कर्मियों को छुट्टी के लिए नहीं काटने होंगे अधिकारियों के चक्कर, मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन कर पा सकेंगे छुट्टी

 

 

संबंधित समाचार