काशीपुर: दो व्यक्तियों पर पुलिस ने दर्ज किया पॉक्सो एक्ट में मुकदमा
काशीपुर, अमृत विचार। गन्ने के खेत में ले जाकर किशोरी के एक रिश्तेदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया। साथ ही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना आईटीआई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 फरवरी की शाम को क्षेत्र निवासी सतीश कुमार उसकी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया और वहां उसके साथ अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास किया। साथ ही बच्ची के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उधर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को उसकी 10 वर्षीय पुत्री के साथ शुगर मिल निवासी सतवीर ने अश्लील हरकत और अभ्रदता की। महिला की तहरीर अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
