Budaun News: घर के बाहर आ रही थी दुर्गंध, तोड़ा दरवाजा तो उड़े होश...चारपाई पर पड़ा मिला प्लंबर का शव 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सांकेतिक फोटो

उझानी, अमृत विचार: कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक मोहल्ला में रहने वाले प्लंबर का शव उसके घर में चारपाई पर पड़ा मिला। घर के बाद दुर्गंध आने और दरवाजा तीन दिनों से न खुलने पर सभासद को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा तोड़ा। चारपाई पर शव पड़ा था। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी।
 
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव आमगांव निवासी अर्जुन सागर प्लंबर थे। वह कुछ वर्षों से कस्बा उझानी के मोहल्ला गौतमपुरी नई बस्ती में रहने लगे थे। उन्होंने अपना मकान बनवाया था। सेनेट्री का काम करने वाले दुकानदारों के संपर्क में रहते थे। वही उन्हें काम दिलाते थे। मोहल्ले के लोगों के अनुसार वह बीमार चल रहे थे। कुछ दिनों से काम पर भी नहीं गए थे। 

शुक्रवार सुबह मोहल्ले के सभासद परमेंद्र उनके घर के बाहर से गुजरे। जहां अजीब सी दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा तोड़ा। भीतर चारपाई पर अर्जुन सागर का शव पड़ा था।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अर्जुन कुछ दिनों से पीलिया की बीमारी से ग्रसित थे। पिछले तीन-चार दिन से वह दिखाई नहीं दिए। बीमारी की वजह से मौत की आंशका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उझानी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव की रिपोर्ट रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं जिला महिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा और ग्लव्स... CMS ने लगाई फटकार

संबंधित समाचार