बाराबंकी: फरियादियों को भ्रमित कर रहा है विकास भवन का बोर्ड, सीडीओ का भी कमरा नंबर भी दिख रहा गलत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। यदि आप विकास भवन के मुख्य द्वार पर लगे बोर्ड को देखकर अधिकारियों के कक्ष तक पहुंचाना चाहते हैं तो यह आपके लिए मुमकिन नहीं होगा। बोर्ड लिखे नंबर अधिकारियों के कक्ष पर अंकित नंबर से मेल नहीं खाते। यहां तक कि मुख्य विकास अधिकारी की कक्ष भी गलत दर्शाई गई है। विकास भवन आने वाले जरूरतमंद लोग किसी भूल भुलैया में उलझ कर रह जाते हैं।

 

 मुख्य विकास अधिकारी की कक्ष संख्या बोर्ड पर 111 अंकित है। जबकि जहां वे बैठते हैं उसे पर कक्ष संख्या 113 पड़ी हुई है।  जिला युवा कल्याण अधिकारी के कक्ष पर भी संख्या 113 अंकित है। यही हालत अन्य कई कार्यालयों की भी है। जिससे लोग भटक कर कभी ऊपर तो कभी नीचे चक्कर काटते रहते हैं। यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है। 

कई अधिकारी आए और गए लेकिन उन्हें खुद नहीं पता कि वे किस नंबर के कमरे में बैठते हैं। मुख्य विकास अधिकारी को भी अपना कमरा नंबर 113 पता है। बोर्ड बता रहा है कि उनका कमरा नंबर 111 है। कौन सही है कौन गलत यह बताने वाला कोई नहीं है। जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार कहते हैं कि गलती पेंटर से हुई होगी। इसे ठीक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा को दिया बड़ा झटका, बनाई नई पार्टी, झंडा और नाम किया लांच!

 

संबंधित समाचार