ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी : अधिकारियों की लापरवाही आई सामने, सोशल मीडिया पर Video Viral
लखनऊ, अमृत विचार। प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के शुभारंभ को लेकर बीते कई दिनों से तैयारी हो रही थी, लेकिन सरकारी विभाग लापरवाही न करें, ऐसा कम ही प्रतीत होता है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा आम है। अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के निकास द्वार की नाली पर लगी जालियां टूटी हुई दिखाई गई है। साथ ही यूजर ने इस पर सवाल उठाते हुये लिखा है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर इतनी बड़ी लापरवाही..आईजीपी के...आकस्मिक निकास द्वार..से कैसे निकल पाएंगें वाहन..तत्काल संज्ञान लें..जिम्मेदार... साथ ही @UPGovt@LkoDevAuthority @LMC_Lucknow @uppwdofficial @LucknowDivision @AdminLKO को टैग भी किया गया है। जिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किये हैं। सोशल मीडिया यूजन ने इस तरह के कार्य को गैरजिम्मेदाराना बताया है।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर इतनी बड़ी लापरवाही..🤔आईजीपी के...आकस्मिक निकास द्वार..से कैसे निकल पाएंगें वाहन..तत्काल संज्ञान लें..जिम्मेदार..@UPGovt @LkoDevAuthority @LMC_Lucknow @uppwdofficial @LucknowDivision @AdminLKO pic.twitter.com/xEjiBdDe4U
— Vivek Sharma (@Lko_VivekSharma) February 19, 2024
पढ़िये यूजर ने क्या कहा
Advocate Vaidehi ChandeL ने लिखा है कि काम चल जायेगा, सिर्फ यही सोच रखता है प्रशासन, नि तो इसका भी टेंडर निकाल देगा कुछ तो कृपा आयेगी फिर
Saurabh Singh ने लिखा कि इतनी बड़ी गलती / लापरवाही जबकी vvip आये हैं
V.S.Srivastava नाम के यूजर ने लिखा कि गैरजिम्मेदाराना कार्य
यह भी पढ़ें : लखनऊ में सीएनजी की सप्लाई बंद,ओला उबर टैक्सी चालकों के सामने मुसीबत,हजारों लोग हो रहे परेशान
