सुलतानपुर: डीएम के सामने रो पड़ी युवती, कहा- अगर युवक ने वायरल किया वीडियो तो... जानें पूरा मामला

सुलतानपुर अमृत विचार। डीएम के जनता दर्शन में पहुंची युवती डीएम के सामने ही रो पड़ी। डीएम ने ढाढस बंधाते हुए उसे आश्वत किया तो युवती ने डीएम को पत्र सौपा। जिले की बंधुआकला थाना क्षेत्र के एक युवती ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी कुछ फोटो गांव के ही एक युवक के पास है। जो आए दिन फोटो एडिट कर अश्लील वीडियो भेजता है। मना करने पर वायरल करने की धमकी भी देता है।
आरोप है कि युवक सम्बंध बनाने का भी दबाव डाल रहा है। युवक के द्वारा वीडियो वायरल हो जाने से उसकी पारिवारिक जीवन टूट सकता है। युवक द्वारा लगातार धमकी देने से वह काफी डरी सहमी है। अगर युवक ने वीडियो वायरल कर दिया तो मजबूरन मौत को गले लगाना पड़ेगा। डीएम ने सीओ को विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दो की मौत, गांव में भारी फोर्स तैनात