आगरा: लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आगरा, अमृत विचार। थाना सिकंदरा क्षेत्र में 15 फरवरी को एक मॉल में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के जहां गोली लगी है वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचने का काम किया है। बदमाशों को दबोचने में सिकंदरा पुलिस, सर्विलांस और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।

आगरा पुलिस कमिश्नरी में अपराधों पर नियंत्रित करने के लिए तमाम कवायदे की जा रही हैं। आगरा पुलिस बिना देरी के अपराधियों की मौजूदगी की सूचना पर दौड़ती दिखाई देती है। बीते एक महीने में आगरा पुलिस आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर चुकी है।

गुरुवार देर रात भी आगरा पुलिस को थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत 15 फरवरी को सिटी मॉल में हुई लूट के बदमाशों की जानकारी सिकंदरा पुलिस को मिली। सिकंदरा पुलिस ने बदमाशों की जानकारी मिलते वर्ष अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस टीम बदमाशों को दबोचने के लिए निकल पड़ी।
 
थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता पर बदमाशों के साथ आगरा पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें अनिल नामक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। वहीं, अनिल के साथी संदीप व कल्लू को पुलिस ने मौक़े से गिरफ़्तार कर लिया।
 
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि खाना सिकंदरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि 15 फरवरी को सिटी मॉल में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को देखा गया है। बदमाशों की लोकेशन ट्रेस होते ही उनको इंटरसेप्ट किया गया। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायर खोल दिया। पुलिस की खड़वाई नहर के पास तीन व्यक्तियों से पुलिस मुठभेड़ में अनिल पुत्र राजकुमार निवासी वरचा वाली थाना कोसी जनपद मथुरा की उम्र क़रीब 28 वर्ष के पैर में गोली लग गई एवं अन्य दो संदीप व कल्लू मौक़े से गिरफ़्तार किया है।

डीसीपी सिटी ने बताया कि बदमाशों के पास से 15 फ़रवरी को सिटी मॉल में हुई लूट के संबंधित माल, रुपया, बैग एवं प्रपत्र, 2 तमंचा 315 बोर 04 ज़िंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज हेतु एसएन मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया है एवं अन्य गिरफ़्तार व्यक्तियों के संबंध विधिक कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी सिटी ने बताया कि मुठभेड़ को थाना सिकंदरा पुलिस, सर्विलांस और एसओजी ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें- Agra News: NRI दोस्त से कपड़ा व्यापारी ने ठगे 17.40 लाख, रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार