Agra News: सिरफिरे युवक ने आधा दर्जन कारों में लगा दी आग, वारदात CCTV कैमरे में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा, अमृत विचार। थाना शाहगंज क्षेत्र के मुरली विहार में आधी रात को एक युवक ने घरों के बाहर खड़ी आधा दर्जन कारों को आग लगा दी। युवक ने एक-एक कर कारों में आग लगाई। जैसे ही आग की लपटें उठीं तो लोगों में दहशत फैल गई। घर के बाहर धुआं उठता देख कॉलोनी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 

उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। देर रात दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक कई वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर लोगों ने एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। 

थाना शाहगंज के मुरली विहार कालोनी में गुरुवार की रात करीब दो बजे सिरफिरे युवक ने घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह एक-एक कर कारों में आग लगा रहा है। इसके बाद उसने रेलवे लाइन के किनारे एक खोखे को भी आग के हवाले कर दिया।

कॉलोनी के एक व्यक्ति रात को उठे तो उन्होंने कार से लपटें उठती देखीं। जब बाहर आए तो कई कार जल रही थीं। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। वाहनों में आग लगाने की घटना से कालोनी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

आग लगाने की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक कोट पैंट पहना है। पहले वह गली में घूमता है। फिर कार में लाइटर से आग लगा देता है। लोगों का कहना है कि गनीमत है कि समय रहते पता चल गया, नहीं तो और भी गंभीर हादसा हो सकता था। एक कार पूरी तरह जल गई है। बाकी कारों में भी नुकसान हुआ है।

थाना शाहगंज इलाके में 7 कारों में आग लगाने के मामले में आगरा इंटेलिजेंस ने जुबेर नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है यह युवक हरियाणा से आया है इंटेलिजेंस इस युवक से कारों में आग लगाने के कारण का पता कर रही है ।साथ ही यह हरियाणा से आगरा क्यों आया है इसके मकसद को तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें- आगरा: लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार