मुरादाबाद : लखनऊ तक 110 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ेंगी ट्रेनें, मार्च माह के अंत में पूरा हो जाएगा कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विवचार। अब दिल्ली से लखनऊ तक ट्रेनें तेज रफ्तार से पहुंचेंगी। रेल पटरी बदलने का काम अंतिम चरण में हैं। जिससे यहां से लखनऊ तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। अभी गाजियाबाद से मुरादाबाद सेक्शन की गति मंडल में सबसे अधिक है। जबकि पटरी बदल जाने के बाद राजधानी तक के स्टेशनों का कॉशन (कम गति से ट्रेन संचालन का प्रतिबंध) हटा लिया जाएगा।  यह कार्य मार्च माह के अंत तक पूरा होने का लक्ष्य है। मंडल में सेमी हाई स्पीड रेल सेवा की संभावना भी इस तैयारी से बढ़ रही है। आरंभ में मुरादाबाद- बरेली- लखनऊ सेक्शन में रेल पटरी बदला जा रहा है।

उधर, सहारनपुर सेक्शन में भी होगा ट्रैक बदलने का कार्य जारी। सूत्रों की मानें तो मंडल में 500 किलोमीटर रेल पटरी बदली जानी है। अभी गाजियाबाद से मुरादाबाद से गाजियाबाद सेक्शन में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रही हैं, हालांकि इस सेक्शन पर स्पीड परीक्षण 120 किमी प्रति घंटे तक किया गया है। मार्च माह के पहले सप्ताह तक कोहरा सीजन की निरस्त सभी ट्रेनों का बहाल कर दिया जाएगा। ऐसे में पुरानी पटरी बदलने के बाद मुरादाबाद से लखनऊ स्टेशन के बीच तेज गति से ट्रेनें दौड़ सकेंगी। 

सूत्रों का कहना है कि मुरादाबाद से बरेली स्टेशन के बीच ट्रैक संबंधी कार्य की वजह से ट्रेनों को पूरी गति से नहीं दौड़ाया जा रहा है। इस वजह से भी मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें भी समय की पटरी पर शत प्रतिशत परिणाम नहीं दे रहीं हैं। पुरानी पटरी बदलने और जगह-जगह गति पर लगाई गयी रोक हटने के बाद यात्रियों को सफर का आनंद और बढ़ जाएगा। सीनियर डीईएन (सी) पारितोष गौतम ने इस बात की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Nyay Yatra : मुरादाबाद में राहुल-प्रियंका गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, बच्चे को जीप पर बैठाकर पूछे सवाल

संबंधित समाचार