गजब कनपुरिया जुगाड़: केस्को को मात देकर ऐसे करते रहे बिजली चोरी...विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर खेल किया उजागर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में केस्को की विजलेंस टीम ने बिजली चोरी करते पांच लोगों को पकड़ा

कानपुर, अमृत विचार। ये कहावत तो आपने सुनी होगी कि कानपुरियों के पास हर एक चीज का जुगाड़ है। क्योंकि वह हर तकनीक व साधानों में कोई न कोई जुगाड़ खोज ही लेते हैं। यह बात कानपुर के तीन लोगों ने और साबित करके दिखा दी। यह तीनों अंडर ग्राउंड सी पैनल में तार जोड़कर घर में चोरी की बिजली जलाकर केस्को को झटका दे रहे थे। विजलेंस टीम ने छापेमारी की तो मामले की पोल खुली।  

केसा द्वितीय प्रवर्तन दल के प्रभारी अजय कुमार ने शुक्रवार को अवर अभियंता विनोद कुमार, एसआई विजय शंकर शर्मा, आलू मंडी के सहायक अभियंता सतीश चंद्र व अवर अभियंता सूरज वर्मा समेत पुलिस कर्मियों के साथ दलेलपुरवा में बिजली चोरी पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। ऐसे में कुछ लोग विजलेंस टीम को देख सचेत हो गए। जबकि तीन लोग मौके पर अंडर ग्राउंड सी पैनल से बिजली चोरी करते पाए गए।

प्रवर्तन दल के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दललेपुरवा के रामचंद्री का अखाड़ा निवासी विलाल मीटर की सर्विस केबिल के अतिरिक्त केस्को के अंडर ग्राउंड सी पैनल से डायेक्ट दो कोर की दो केबिल जोड़कर वाणिज्यिक विधा में 19 किलोवाट भार में बिजली चोरी करते मिले। क्षेत्र के ही सलाउद्दीन 12 किलोवाट और मोहम्मत ताज 13 किलोवाट भार में बिजली चोरी करते पाए गए, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।

इधर, केसा प्रथम प्रवर्तनदल के प्रभारी उप निरीक्षक हरिहर सिंह ने अवर अभियंता अमित कुमार व पुलिस कर्मियों के साथ मंगला विहार और सनिगंवा में छापेमारी की।

प्रवर्तन दल के प्रभारी हरिहर सिंह के मुताबिक मंगला विहार निवासी जामिन अली मीटर की सर्विस केबिल के अलावा पास में एलटी पोल से डायरेक्ट दो तार जोड़कर परिसर में चोरी की बिजली जलाते हुए मिले और सनिगवां चिस्ती नगर निवासी मोजा खान बिना विद्युत मीटर के पास के एलटी पोल से कटिया डालकर बिजली चोरी करते पाए गए। दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा किया गया। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: माननीय...यहां लगभग पूरा शहर ही गड्ढें में है...CM Yogi के बाद अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा- गड्ढामुक्त कराएं सड़कें, देखिए- PHOTOS

संबंधित समाचार