Kanpur: ग्वालटोली में सड़कों पर दुकानदारों ने जमाया कब्जा; फुटपाथ लापता, रोड बनी निर्माणाधीन घरों के मलबे का आशियाना...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

ग्वालटोली चौराहे से थाने तक और नाला रोड पर नियम-कायदे सब गायब

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली बाजार में अतिक्रमण इस कदर हावी है कि हर दस मिनट में जाम की स्थिति होती है। जाम के बीच बाजार में राहगीरों के लिए सबसे बड़ा खतरा मवेशियों का भी है। बाजार रोड पर फल और सब्जी मंडी सड़क पर ही लगती है। मवेशियों को बेकार फल व सब्जी खाने को मिलते हैं, इसिलए झुंड घूमता रहता है। बाजार में अतिक्रमण के कारण सड़क बची ही नहीं है। 

ग्वालटोली बाजार 3

ग्वालटोली चौराहा से लेकर थाना तक, इसके बाद पूरे नाला रोड का यही हाल है। ग्वालटोली बाजार और नाला रोड पर पैदल चलना दूभर रहता है। चौराहे पर ही फल व सब्जी मंडी सड़क पर ही लगती है। चौराहा से 100 मीटर दायरे में तो सड़क गली नजर आती है। मंडी के बाद जो जगह बचती है वहां ठेला, सब्जी व फल की क्रेटे रखी जाती हैं। सुबह और शाम के समय जब वाहनों का लोड बढ़ता है उस समय इस चौराहा पर करीब पांच मिनट खड़े रहने के बाद ही वाहन आगे बढ़ सकता है। 

जाम की समस्या तो पूरी ग्वालटोली की है। क्योकिं चौराहा पार करके के बाद दुकानदार फुटपाथ पर ही दुकानें लगाए नजर आएंगे। आखिर में थाने के पास फिर करीब दो दर्जन ठेले सड़क के किनारे की खड़े होते हैं। रोड पर दिनभर वाहनों और हार्न का शोर परेशान करता है। यहीं हाल नाला रोड का है। इस पूरी रोड पर जबरदस्त अतिक्रमण है। दिन के समय तो इस रोड पर कुछ राहत रहती है। शाम को सड़क पर ही सब्जी मंडी लगने ने करीब रात 10 बजे तक यहां पैदल चलने की जगह नहीं होती है। 

ग्वालटोली बाजार 4

सड़क पर ही डाल दिया मलवा 

ग्वालटोली बाजार में किसी भी घर या दुकान का निर्माण या मरम्मत हो, मलवा रोड पर ही डाला जाता है। कई ट्राली मलवा सड़क पर पड़ा होने से दिनभर जाम की समस्या रहती है। लोगों के अनुसार हफ्तों मलवा रोड से नहीं उठता है। एक का उठा तो दूसरा डाल देता है। जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क से लेकर फुटपाथ तक भवन सामग्री जमा की जाती है। पूरी रोड पर यही हाल है। 

रोड पर ही खड़े होते करीब 500 वाहन 

ग्वालटोली चौराहा से थाने तक करीब 500 वाहन रोड पर ही खड़े होते है। बाइक सवार डिवाइडर के सहारे लाइन से बाइक खड़ी करते हैं। वहीं चार पहिया वाहनों का कब्जा फुटपाथ से लेकर सड़क तक होता है। पूरी रोड पर डिवाइडर के सहारे करीब तीन से चार दर्जन बाइकें दिनभर खड़ी दिख जाएंगी। उसके बीच ठेला फेरी लगाने वाले सड़क पर खड़े होकर जाम के हालात पैदा करते हैं। 

फंस जाते हैं स्कूल के वाहन 

ग्वालटोली चौराहा से कुछ दूरी पर ही सिलिंग हाउस स्कूल है। सुबह और दोपहर के समय स्कूल के वाहन छात्रों को लेकर निकलते हैं। ग्वालटोली बाजार रोड पर अतिक्रमण व सड़क पर लगी दुकानों के कारण बच्चों के वाहन जाम में फंस जाते हैं। लोगों के अनुसार कई बार बच्चे परेशान होकर चिल्लाने लगते हैं। तब पुलिसकर्मी जाम खुलवाते हैं। 

सबकुछ पुलिस के सामने 

ग्वालटोली चौराहा पर ही पुलिस की ड्यूटी लगती है। अमूमन दिनभर यहां एक दरोगा व कई पुलिसकर्मी बैठे मिल जाएंगे। इसी रोड पर थाना भी है। पुलिस के सामने ही सड़क पर पूरी मंडी लगती है, मगर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। थाने के सामने ही दिनभर ठेले वालों की भीड़ सड़क पर रहती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान; पितृ दान करके भगवान विष्णु से लिया आशीर्वाद...

संबंधित समाचार