Unnao News: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत; परिजनों में मचा कोहराम
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गजिया खेड़ा निवासी एक अधेड़ रविवार शाम सरैयां क्रासिंग के पास ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह उछल कर झाड़ियों में जा गिरा। सूचना पर पहुँची पुलिस उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
बता दें गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत गजिया खेड़ा गांव निवासी सीताराम (50) पुत्र प्यारेलाल शाम बैराज मार्ग स्थित सरैयां क्रासिंग के पास टहलता हुआ जा रहा था। इस दौरान अप लाइन पर लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह उछल कर झाड़ियों में जा गिरा। गेटमैन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये मरहला चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीताराम के मौत की जानकारी उसके परिजनों को दी गयी। मौत की सूचना मिलने पर पत्नी नन्ही देवी, बेटा अजय, आर्यन समेत छह बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
