Chitrakoot: जीते जी युवक ने कर डाला अपना अंतिम संस्कार; जल्द करेगा तेरहवीं... भाई ने बताई ये वजह...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

विकास श्रीवास्तव, अमृत विचार। कलियुग में कुछ भी असंभव नहीं। कोई कुछ भी कर बैठता है। छीबों गांव को ही लीजिए, जहां एक जीवित व्यक्ति ने अपना अंतिम संस्कार कर दिया और अब वह सिर मुंडवाकर बैठा है। उसका कहना है कि वह तेरहवीं संस्कार भी धूमधाम से करेगा।

गांव निवासी ठाकुर रविशंकर सिंह (45) पुत्र स्व. नवल सिंह अविवाहित हैं। इनके भाई हरीशंकर बताते हैं कि तीन भाइयों में उमाशंकर के बाद सबसे छोटा रविशंकर पहले प्रयागराज में रहकर मार्बल पत्थर की घिसाई का काम करता था। उनका कहना है कि वहीं पर यह गलत सोहबत में पड़ा और शराब पीने का आदी हो गया।

चित्रकूट 2

अब तो शराब भी नहीं पीता। पिछले आठ माह से यह घर में ही है। बताया कि ऐसा लगता है कि इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं। अविवाहित होने की वजह से इसको लगता है कि इसकी मृत्यु के बाद कोई अंतिम संस्कार नहीं करेगा और ऐसे में इसने यह किया है। बताया कि शनिवार को एक आचार्य को बुलाकर मृत्यु के बाद होने वाली रस्म पूरी कराईं।  

एक माह पहले किया था भंडारा

हरीशंकर ने बताया कि एक माह पहले रवि ने अखंड मानस पाठ कराया था। इसके बाद भंडारा किया। 15 दिन पहले फिर कीर्तन कराया और फिर भंडारा। इसके बाद इसको पता नहीं क्या सूझी कि अपना ही अंत्येष्टि और क्रियाकर्म संस्कार कर बैठा। बताया कि रविशंकर के हिस्से में तीन बीघे जमीन भी है।  

बातचीत में सामान्य दिखा रविशंकर

हालांकि बातचीत में रविशंकर पूरी तरह सामान्य नजर आया। उसने बताया कि भगवान के इच्छा से यह किया है। पहले कीर्तन कराया फिर रामायण कराई फिर गंगा माई की कृपा से यह कर दिया। जब उससे पूछा गया कि क्या परिवार वाले यह नहीं करते तो उसने कहा कि वह भी कर देंगे पर भगवान की यही इच्छा है।

बदलाव के दौर में कुछ आश्चर्यजनक नहीं - रामकृष्ण

इस संबंध में भागवतवक्ता आचार्य रामकृष्ण कहते हैं कि अपने जीते जी अपनी ही अंत्येष्टि क्रियाएं लौकिक संसार में बन्धु बान्धव परिवार के लोग आदि काल से करते आए हैं और करते हैं लेकिन शास्त्रों में नागा साधुओं के लिए ही स्वयं द्वारा निर्धारित करने की परंपरा प्रमुख रूप से रही है। गृहस्थ जीवन में तो ऐसा किसी को भी नहीं करना पड़ता है। परिवार करता है लेकिन बदलाव के दौर में कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं है।

यह भी पढ़ें- Paytm: 15 मार्च से बंद होगा पेटीएम का फास्टैग; परेशानी से बचने के लिए तुरंत करें ये काम, NHAI ने भी जारी किया अलर्ट...

संबंधित समाचार