सुलतानपुर: प्रधान व सचिव के खिलाफ ब्लाक पर ग्रामीणों ने दिया धरना, इस बात से दिखे नाराज...
कादीपुर, सुलतानपुर। बुधवार को क्षेत्र पंचायत अंतर्गत बरवारीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव द्वारा नियमविरुद्ध मनमानी करते हुए घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज सिंह के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय पर दर्जनों महिला व पुरुषों ने धरना देकर अपना विरोध जताया।
मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत में ग्राम निधि, मनरेगा की धनराशि से गांव के गरीबांे से काम न कराके प्रधान सचिव बाहरी मजदूरों से ठेके पर काम करवा रहे हैं। निषाद बस्ती, कुम्हार बस्ती, ठाकुर बस्ती, हरिजन बस्ती बाजार में, श्मसान घाट की तरफ जाने वाले रास्तों की दशा दयनीय हो गई है।
इस व्यवस्था पर प्रधान सचिव द्वारा कोई कार्यवाही न होने से आमजन को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। आवास योजना में पात्रों को अपात्र घोषित किया जा रहा है। इन्हीं सब अव्यवस्थाओं से पीड़ित आम जन आज सेक्रेटरी और प्रधान के खिलाफ धरना देकर विरोध जता रहे हैं।
मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम एवं विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने श्री सिंह को समझाते हुए आश्वस्त किया कि अब ग्राम पंचायत में ठेके के आधार पर बाहर से मजदूर नहीं लगाए जाएंगे। विकास कार्यों में पूरी ईमानदारी एवं गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। धरना प्रदर्शन के समय शिवचरन, राधे, रामनयन, राजकुमारी, शैरूल निशा, नन्हका, संगीता, झगरू, मंगरू, धर्मराज आदि रहे।
