हल्द्वानी: कोर्ट के आदेश के बाद ही मिलेगा मलिक को कुर्की का सामान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा कांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा अब्दुल मलिक पुलिस की गिरफ्त में है। मलिक के फरार होने की वजह से पुलिस ने विगत दिनों उसके घर का सामान कुर्क कर दिया था। सामान्य देखरेख पुलिस चौकी बनभूलपुरा में पड़ा हुआ है। मलिक को अगर अब सामान वापस चाहिए तो उसे कोर्ट का दरवाजा खटकाना होगा।

बनभूलपुरा कांड के बाद से ही अब्दुल मलिक फरार हो गया था। पुलिस और नगर निगम की टीम ने बीती 16 जनवरी को लाइन नंबर आठ बनभूलपुरा स्थित उसके घर के सामान की कुर्की की थी। कार्रवाई के दौरान घर में अब्दुल मलिक का भांजा नफीस ही मिला। उसके अलावा घर में कोई नहीं था।

पुलिस और नगर निगम की टीम ने घर से सोफा, चारपाई, गद्दे, पंखा, फ्रिज, टीवी, कुर्सी, टेबल सहित घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया। यहां तक की मलिक के घर के दरवाजे और खिड़की तक उखाड़ लिए थे। इस कार्रवाई के बाद बनभूलपुरा में अपनी रसूख रखने वाले मलिक का दबदबा मिट्टी में मिल गया था।

पुलिस ने कुर्क किया हुआ सामान उसके कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने देखरेख पुलिस चौकी में रख दिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चूंकि अब्दुल मलिक अब पकड़ा जा चुका है। अगर उसे अपना सामान वापस चाहिए तो इसके लिए कोर्ट जाना होगा। वहां से आदेश के बाद ही सामान दिया जा सकता है।  

शनिवार शाम चार बजे रिमांड होगी खत्म
हल्द्वानी। अब्दुल मलिक को पुलिस ने 24 फरवरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस को अब्दुल मलिक की रिमांड दो मार्च शाम चार बजे तक के लिए मिली है। इसके बाद मलिक की रिमांड खत्म हो जाएगी। इधर अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद को पुलिस जल्द ही रिमांड में लेने का प्रयास करेगी। साथ ही मलिक की पत्नी सोफिया मलिक को पकड़ने का प्रयास भी तेज किया जा रहा है। वह इस मामले से धारा 420 के मामले में आरोपी है और उसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज है। 

संबंधित समाचार