गोंडा: मनचाहे डायग्नॉस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड नहीं कराया तो डॉक्टर ने फाड़ दी मरीज की रिपोर्ट, की अभद्रता, VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा. अमृत विचार। महिला अस्पताल की यह डाक्टर एक बार फिर चर्चा में हैं। आरोप है कि इस बार उन्होंने एक मरीज़ की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सिर्फ इसलिए फाड़ दी क्योंकि वह उनकी बताई गई मनपसंद डायग्नॉस्टिक सेंटर की नहीं थी। हालांकि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जोरदार ढंग से वायरल है, लेकिन सीएमएस अबतक अनजान बने हुए हैं।

बताया जा रहा है कि घटना एक दिन पुरानी है। वायरल हो चुकी वीडियो में एक शख्स अपनी पीड़ित पत्नी के साथ कैमरे पर साफ़ आरोप लगा रहा है कि किस प्रकार जिला महिला अस्पताल की एक डाक्टर ने उसकी पत्नी की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट फाड़कर फेंक दी। पति-पत्नी का दोष सिर्फ इतना था कि वो लोग डाक्टर के बताए गए डायग्नॉस्टिक सेंटर पर ना जाकर दूसरे डायग्नॉस्टिक सेंटर से जांच करवा आए थे। 

इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें अब तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है, शिकायत मिलने पर इसकी जांच करवा कर कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि उन्होंने य़ह स्वीकार भी किया कि डॉक्टर का मरीजों के प्रति व्यवहार मधुर होना चाहिए। 

बताया जा रहा है कि ये महिला डाक्टर हाल ही में बुजुर्ग भाजपा नेता और पूर्व विधायक तुलसीदास राय चंदानी से उलझ जाने के मामले मे काफी चर्चा मे रह चुकी हैं।

यह भी पढे़ं: गोंडा: काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने डिजिटलाइजेशन का किया विरोध, की नारेबाजी

संबंधित समाचार