Agra News: डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर पलटने पर चालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा, अमृत विचार। आगरा के थाना इरादत इलाके में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक 25 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर बैठा एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गया। 

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आगरा ग्वालियर हाइवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा दिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जाम लगा रहे ग्रामीणों को पुलिस समझने का प्रयास कर रही है, जिससे जाम खुलवाया जा सके।

संबंधित समाचार