बरेली: लाकडाउन में निकाह, अनलाक में तीन तलाक
बरेली,अमृत विचार। तीन तलाक पर सजा का प्रावधान होने के बाद भी तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर से देहात तक आए दिन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। कैंट की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने मायके से दहेज न लाने की बात पर तीन तलाक …
बरेली,अमृत विचार। तीन तलाक पर सजा का प्रावधान होने के बाद भी तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर से देहात तक आए दिन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। कैंट की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने मायके से दहेज न लाने की बात पर तीन तलाक बोल दिया। पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय में पेश होकर ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने कैंट पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कैंट थाना क्षेत्र के नबीनगर की रहने वाली सीमा पुत्री मैसर अली ने बताया कि उसका निकाह 20 मार्च 2020 को मोहनपुर गांव के रहने वाले अनीसउद्दीन पुत्र सहाबुद्दीन के साथ हुआ था। लाकडाउन में उसके पिता ने कम दहेज देकर उसे विदा कर दिया। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग कम दहेज लाने की बात कहकर उसे प्रताड़ित करने लगे।
महिला का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उसे कई बार कमरे में बंद करके बिजली के तार से गला दबाकर मारने की कोशिश की। इसकी शिकायत जब मायके वालों से की तो वे उसे अपने साथ घर ले आए। सीमा ने बताया कि 4 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे उसकी सास, जेठ, देवर उसके घर में घुस आए। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पति उसे तीन तलाक बोलकर चला गया। महिला ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में पेश होकर ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है।
