अयोध्या: अधिवक्ता करेंगे एक दिवसीय हड़ताल, बार एसोसिएशन की बैठक में हुआ निर्णय, जानिए किस बात से हैं नाराज? 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रुदौली, अयोध्या, अमृत विचार। बार एसोसिएशन रुदौली की बैठक में न्यायालय की पत्रावलियों में सुनवाई के बाद आदेश न होने का मुद्दा गरमा गया। बैठक में एक दिवसीय ध्यानाकर्षण हड़ताल का निर्णय लिया गया।

बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष हरि नारायण यादव व महामंत्री संतोष कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से बताया तहसील रुदौली में आदेश की पत्रवालियों में सुनवाई के बाद भी आदेश नहीं हो पा रहा है। बुधवार को बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा उपजिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय पर सुनवाई होने के बाद भी पत्रवालियों में आदेश नहीं हो पा रहा है।

इस संबंध में पूर्व में भी कई बार प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए एक दिवसीय कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया की धारा 24 धारा 38 धारा 116 की जो भी पत्रावलियों में कार्यवाही पूर्ण है उसका निस्तारण हो चुका है जिन पत्रावली में विवाद अथवा कार्यवाही पूर्ण नही है उन्हीं का निस्तारण नहीं हुआ।

वहीं उपजिलाधिकारी न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी कोर्ट पर कोई भी अविवादित पत्रावली लंबित नहीं है।

यह भी पढे़ं: अंबेडकरनगर: आईजीआरएस पोर्टल में आई शिकायतों के त्वरित निस्तारण में जिले को पुन: मिला प्रथम स्थान

संबंधित समाचार