UPSTF ने Kanpur से पिस्टल की बिक्री करने आए शातिर को पकड़ा...जीआरपी पुलिस पहले भी आरोपी को भेज चुकी जेल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

रेलबाजार पुलिस ने एसटीएफ की मदद से पिस्टल की बिक्री करने आए शातिर को पकड़ा

कानपुर, अमृत विचार। अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने बुधवार को रेलबाजार पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को शातिर के पास से चार 32 बोर की पिस्टलें, सात मैगजीन, नकदी व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने शातिर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। 

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शस्त्रों आदि की तस्करी करने वाले अपराधियों के सक्रिय रहने की सूचना एसटीएफ के उच्चाधिकारियों को प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कार्रवाई शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और रेलबाजार पुलिस ने टाटमील चौराहे के पास से बिहार के मुंगेर जिले से अवैध पिस्टलें ला रहे तस्कर को गिरफ्तार किया। उसने अपना नाम राजाराम निवासी सराय मुरार सिंह थाना मानधाता प्रतापगढ़ बताया। उसने बताया कि 2002 में हत्या में वह जेल गया था।

जेल में उसकी मुलाकात मुंगेर के शस्त्र तस्कर निरंजन राम से हुई थी। वर्ष 2007 में निरंजन राम जेल से जमानत पर छूटा। फिर निरंजन राम के साथ ही राजाराम ने मुंगेर की पिस्टलों की तस्करी का काम शुरू कर दिया। वर्ष 2016 में एसटीएफ प्रयागराज ने थाना कोहडोर प्रतापगढ़ से उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्ष 2019 में मुंगेर से पिस्टल की खेप लाते समय जमालपुर जक्शन से जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

जेल से छूटने के बाद वह मुंगेर निवासी राजन के साथ अवैध पिस्टल का कारोबार करने लगा। तस्करी की पिस्टलें प्रयागराज व आसपास के जिलों के अपराधियों को बेच देता था। राजाराम ने यह भी बताया कि रानीगंज प्रतापगढ़ के दुबे जी नामक व्यक्ति, जिनसे वह कभी मिला नहीं है, उनके भेजे गए व्यक्तियों को पिस्टलें देता है।

18 फरवरी को तीन पिस्टलें दुबे जी की ओर से भेजे गए व्यक्ति को दी थीं। बताया कि मुंगेर से पिस्टलें लेकर गोरखपुर लखनऊ के रास्ते कानपुर आया था जहां पर दुबे जी ने बताए गये व्यक्ति को एक पिस्टल देनी थी तथा शेष पिस्टल प्रतापगढ़ में देनी थीं पर टीम ने उसे दबोच लिया।

एसटीएफ के कानपुर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से चार अवैध 32 बोर पिस्टल, सात मैगजीन, ढाई हजार रुपये नकदी व एक मोबाइल बरामद किया गया है। राजाराम के ऊपर जिला प्रतापगढ़ समेत अन्य जनपदों में 19 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...गौकशी करने वाले एक के पैर में लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार

संबंधित समाचार