लखनऊ में 'हर घर जल योजना' हो रही धराशायी!, मानकों के विपरीत डाली जा रही पाइपलाइन से सड़कें हो रहीं क्षतिग्रस्त

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। हर घर जल योजना से स्थानीय लोगों के साथ अन्य विभाग भी परेशान हैं। ग्रामीण इलाकों में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गईं तीन सड़कें मानक के विरुद्ध खोदाई और पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों की परेशानी को देखते हुए संबंधित विभाग ने पुर्ननिर्माण की मांग की है।

हाल में पीडब्ल्यूडी ने पीएमजीएसवाई के तहत लालपुर मार्ग, माल भरावन से बंसतपुर वीरपुर रायपुर एवं भवानीखेड़ा मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य कराया गया था। इन मार्गों पर जल जीवन मिशन अंतर्गत के अनाधिकृत रूप से मानकों के विपरीत रोड कटिंग की गई। इससे पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों मार्गों की पाइप लाइन की ट्रेंच बैठ गई। निर्देश के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदारों की मौजूदगी में काम नहीं कराया गया। 

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-3 ने यातायात में बाधा और लोकसभा चुनाव में लोगों को परेशानी का हवाला देते हुए जल निगम को पटरी पुर्ननिर्माण कराने को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़े: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए LPG सिलेंडर पर 300 रुपये सब्सिडी रहेगी जारी

संबंधित समाचार