श्रावस्ती: महाशिवरात्रि पर जिले के शिवमंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, लगे हर हर बम बम के नारे, हुए विविध आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिले में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जनपद के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। चारों तरफ ॐ नमः शिवाय, हरहर बमबम के सुर ही सुनाई दे रहे थे। 

सिरसिया स्थित पांडव कालीन शिव मंदिर बाबा विभूति नाथ में हजारों की संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया। अक्षत, पुष्प, बेर गन्ना, गंगा जल, दूध, पंचामृत, शहद, फल व मिठाई से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। 

पंडित केसी पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव व माता सती के मिलन का पर्व है। आज के ही दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती से हुआ था। जिसके उपलक्ष्य में महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। आज के दिन जो भी व्यक्ति भगवान शिव की उपासना करता है व रात्रि जागरण करता है, उसकी सारी मनोकामना की पूर्ति हो जाती है। 

इस मौके पर लोगों ने जगह-जगह शिव बारात निकाल कर महाशिवरात्रि पर्व मनाया। इस दौरान जिले में पुलिस व प्रशासन के कर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे। जिससे महाशिवरात्रि पर्व को लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से मनाया। 

Untitled-7 copy

यह भी पढे़ं: अंबेडकरनगर: जिले में ग्रीन मेथेनॉल और 350 मेगावाट बिजली उत्पादन का रास्ता साफ, जानिए आपको क्या मिलेगा लाभ?

संबंधित समाचार