अल्मोड़ा: ऊधमसिंह नगर के पांच युवक गांजे के साथ गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले की सल्ट पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच युवकों को 48.200 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पांचों युवक ऊधमसिंह नगर के रहने वाले हैं और सल्ट के अलग अलग गांवों से गांजा एकत्र कर उसे महंगे दामों में बेचने के लिए तराई की ओर ले जा रहे थे।

लेकिन वह अपने काले कारनामे में सफल हो पाते। इससे पहले पुलिस ने पांचों को दबोच लिया। पांचों युवकों के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद गांजे की कीमत 7 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस इन दिनों सघन चेकिंग अभियान पर है। अभियान के दौरान सल्ट थाने के एसआई मनोज कुमार थाने से डोटियाल के बीच गश्त पर थे। इसी बीच थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित कालीगांव के पास पांच युवक पैदल आते दिखाई दिए।

पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह रामनगर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने पांचों युवकों की चेकिंग की तो अभियुक्त मो. शौकीन (27) पुत्र निजामुद्दीन के बैग से 9.60 किग्रा, जिशान अंशारी (23) पुत्र मौ. अली के बैग से 9.80 किग्रा दोनों निवासी पतरामपुर थाना जसपुर नगर व गौरव कुमार (20) पुत्र वीर सिह के बैग से 9.40 किग्रा, अमन (19) पुत्र सुरेश सिंह के बैग से 9.40 किग्रा और अजय कुमार (27) पुत्र धर्मपाल सिंह तीनों के बैग से 9.50 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया।

यह तीनों अभियुक्त ग्राम निजामगढ़ पतरामपुर, ऊधमसिंह नगर के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान पांचों युवकों ने बताया कि वह विकास खंड के अलग अलग गांवों से गांजा खरीद कर तराई के क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि पांचों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन चंद्र, चंद्रपाल सिंह, दीपक कुमार, संजू कुमार आदि मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार