संभल में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बोले- चार सौ पार के संकल्प को पूरा करने के लिए जुटें भाजपा कार्यकर्ता
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा संचालन समिति की बैठक में पदाधिकारियों से किया संवाद
भाजपा लोकसभा संचालन समिति की बैठक में बोलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक
संभल, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा संचालन समिति एवं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए जितना काम पिछली सरकारों ने 50 साल में नहीं किया उससे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस साल में करके दिखाया है। मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के चार सौ पार के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुटें।
एकता विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत को महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ता हुआ देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गद र्शन में भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों से तन मन से लोकसभा चुनाव में जुट जाने का आहृवान करते हुए कहा कि संभल से परमेश्वर लाल सैनी की जीत चार सौ पार के संकल्प को पूरा करने के लिए जरूरी है।
क्लस्टर इंचार्ज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि अब सभी पदधिकारी व कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में जुट जायें। भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के निचले पायदान तक विकास की योजनाएं दी गई हैं। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन वाल्मीकि ने जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह,ओमवीर सिंह, भुवनेश राघव, धर्मेंद्र मिश्रा, राजेश शंकर राजू ,भीष्म शर्मा हरिओम शर्मा, सुधीर मेहरोत्रा,जयप्रकाश प्रजापति, सोनू चाहल आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : संभल : बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, आठ लाख के जेवर व नगदी लेकर फरार
