गोंडा: पुलिस महकमे में फेरबदल, पांच चौकी प्रभारी समेत 10 उपनिरीक्षकों के हुए तबादले 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एक बार फिर से पुलिस महकमें में फेरबदल हुआ है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त‌ करने में जुटे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 5 चौकी समेत 10 उप निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। कोतवाली देहात के सालपुर चौकी प्रभारी रहे पवन कुमार सिंह को सालपुर से चौकी प्रभारी पसका बाजार व पुलिस लाइन से उमेश सिंह को चौकी प्रभारी सालपुर बनाया गया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक अमर सिंह को धानेपुर से तरबगंज, अवधेश सिंह यादव धानेपुर से कटरा बाजार, रवि प्रकाश यादव को छपिया से उमरीबेगमगंज भेजा गया है‌। चौकी प्रभारी दतौली योगेंद्र सिंह को कोतवाली देहात व सुभाष यादव को मनकापुर से कोतवाली नगर भेजा गया है। भंभुआ चौकी प्रभारी  सुरेंद्र प्रताप सिंह को कस्बा मनकापुर , भानु प्रताप सिंह को कस्बा मनकापुर से भंभुआ व राम अशीष मौर्य पसका से धोबहाराय चौकी प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: नगर निगम में निर्माण कार्य में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, जानें क्या है पूरा मामला?

संबंधित समाचार