खास हैं बरेली के जनप्रतिनिधि, कोई इंसान तो कोई जानवरों का डॉक्टर- सीएम योगी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के जनप्रतिनिधियों को खास बताया। कहा, यहां हर जनप्रतिनिधि किसी न किसी विधा में निपुण हैं। कोई इंसान तो कोई जानवरों का डॉक्टर हैं। बोले, बरेली की पहचान भी झुमके से थी लेकिन यहां झुमका मिलता नहीं था लेकिन अब बरेली को पुलों और आईटी पार्क के लिए जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा बरेली के जनप्रतिनिधियों का उन पर दबाव था कि आधे घंटे का समय निकालें। उन्होंने उनसे कहा था आने में पूरा समय लगता है, आएंगे तो समय भी पूरा देंगे। इसलिए एक घंटे पहले ही आ गए। बोले, हम विकसित भारत की तरफ बढ़ रहे है। 10 साल में डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा का माहौल देने के साथ कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिया है।

बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नाथ नगरी कॉरिडोर की परिकल्पना साकार हो रही है। बरेली स्मार्ट सिटी के तहत महादेव सेतु बनकर तैयार हुआ है। बरेली के उद्यमी और व्यापारी अभिनंदन के पात्र हैं जिन्होंने पुल बनाने में पूरा सहयोग किया। सांसद संतोष कुमार ने कहा कि पहले बरेली और नजदीकी जिलों के युवा दक्षिण के राज्यों में जाते थे। अब बरेली में आईटी पार्क और उद्योगों से उन्हें रोजगार मिलेगा।

जनप्रतिनिधियों के साथ अफसर भी मंच पर
मुख्यमंत्री के साथ मंच पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, वन मंत्री डाॅ. अरुण कुमार, भाजपा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सांसद संतोष गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, एमपी आर्या, डाॅ. श्याम बिहारी लाल, डाॅ. डीसी वर्मा, पूर्व विधायक बहोरनलाल मौर्य,

जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह के साथ एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डाॅ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीडीओ जग प्रवेश मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट पर महिलाओं का हंगामा, बोलीं- हमारे वोट से बने हैं CM, हमें ही अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा

संबंधित समाचार