मुरादाबाद : पहले चरण में मुरादाबाद में होगा चुनाव, 19 अप्रैल को मतदान...होर्डिंग्स और बैनर उतरवाए 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

24,45,921 मतदाता चुनेंगे अपना नुमाइंदा, लोकसभा भेजेंगे, आचार संहिता प्रभावी, नामांकन से पहले प्रचार सामग्री हटाने का निर्देश, उल्लंघन पर कार्रवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। सात चरण में होने वाले मतदान के लिए मुरादाबाद को पहले चरण में रखा गया है। यहां 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। जबकि 4 जून को एक साथ मतगणना होगी। तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) मानवेंद्र सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए कहा। उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

जिले में इस बार लोकसभा चुनाव में 15 मार्च तक कुल मतदाताओं की संख्या 24,45,921 हो गई है। इसमें 12,98,304 पुरूष, 11,47,512 महिला और 95 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया कर्मियों से बातचीत में चुनाव के बारे में जानकारी दी। बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव कराएंगे। किसी को भी इसके उल्लंघन की इजाजत नहीं है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सभी से नियमों के पालन में सहयोग मांगा है।

उन्होंने बताया कि जिले की छह विधानसभाओं में कुल 24,45,921 मतदाता हैं। मतदाताओं के लिए बूथों पर पर्याप्त इंतजाम रहेगा। अति दिव्यांग और अतिवृद्ध मतदाताओं के अनुरोध पर टीमें उनके घर जाकर मतदान कराएंगी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति कोई राजनीतिक, धार्मिक या सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन चुनाव के दौरान नहीं हो सकेगा। जो इसका पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्ती होगी। सचल दल चुनाव में किसी भी प्रकार के प्रलोभन को प्रतिबंधित करने के लिए काम करेंगे। इसके अलावा सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र आदि मौजूद रहे।

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

  • विधानसभा पुरुष मतदाता महिला मतदाता अन्य कुल
  • मुरादाबाद नगर 2,83,709 2,53,020 48 5,36,777
  • मुरादाबाद ग्रामीण 2,06,586 1,84,773 12 3,91,371
  • कांठ 2,07,876 1,83,240 12 3,91,128
  • ठाकुरद्वारा 2,01,050 1,76,272 1 3,77,323
  • कुंदरकी 2,08,375 1,83,068 13 3,91,456
  • बिलारी 1,90,708 1,67,149 9 3,57,866
  • योग 12,98,304 11,47,522 95 24,45,921


आचार संहिता लागू होने पर उतरवाए होर्डिंग्स और बैनर
आचार संहिता लागू होने पर नगर पंचायत की टीम व पुलिस ने मोहल्ले व चौराहों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स और बैनरों उतरवा दिया। इस दौरान पुलिस ने नगर के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि नगर के किसी भी व्यक्ति ने या किसी पार्टियों के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसका वह स्वयं जिम्मेदार होगा। वहीं चौकी इंचार्ज मेघराज सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी गई है और सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग्स और बैनर उतरवा दिए गए हैं और आचार संहिता को लेकर नगर के सभी लोगों को सचेत भी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद में CM Yogi बोले- डबल इंजन की सरकार सपने नहीं...हकीकत बुनती है, तभी सब मोदी को चुनते हैं

संबंधित समाचार