बरेली: मेहत्तपुर तिजा सिंह खनपुरा की जर्जर सड़क होगी चौड़ी
फरीदपुर-बीसलपुर मार्ग से मेहत्तपुर तिजा सिंह खनपुरा होते हुए मढ़ैया तक 14 किमी लंबी सड़क होगी चौड़ी
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर-बीसलपुर मार्ग से मेहत्तपुर तिजा सिंह खनपुरा होते हुए खुदागंज जाने वाली जर्जर सड़क बनाई जाएगी। करीब 14 किलोमीटर लंबी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से लोग कई साल से परेशान हैं। सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण में 53 करोड़ 48 लाख रुपये का बजट खर्च होगा। शासन ने आचार संहिता लागू होने से ठीक एक दिन पहले 10 करोड़ 69 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है।
इस मार्ग पर राजपुरी, केरूआ, मेहतरपुर, अलगनी, चन्दोखा, छेदा नाद, भगवन्तापुर, पिपरथरा, विलौआ, गागेपुरा, जमुनियादो आदि गांव हैं। बारिश में सड़क पर चलना और भी मुश्किल हो जाता है। कई बार सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाई।
शासन ने मेहत्तपुर तिजा सिंह खनपुरा होते हुए मढ़ैया तक सड़क का सौंदर्यीकरण कराने के साथ इसको चौड़ा करने के लिए भी मंजूरी दे दी है। राज्य सड़क निधि से बनने वाली सड़क के संबंध में उप सचिव राजेश प्रताप सिंह ने प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को पत्र भेज दिया गया है।
इस सड़क निर्माण के लिए टेंडर कब होंगे, इस बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। राज्य सड़क निधि से बजट आवंटित होने के बाद प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग की ओर से बरेली के अधिकारियों को भी पत्र आना शेष है।
आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में नया काम शुरू होगा या नहीं, इस भी असमंजस बना हुआ है। उप सचिव राजेश प्रताप सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यदि इस सड़क के लिए पहले से किसी योजना या कार्यक्रम में स्वीकृति मिली या बजट जारी हुआ है तो इस स्वीकृति को निरस्त करते हुए आवंटित धनराशि शासन को तुरंत समर्पित करें।
ये भी पढे़ं- बरेली: आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सपा छोड़ बसपा में शामिल
