पीलीभीत: सुलह को बुलाई पंचायत तो गुस्साए पति ने दिया तीन तलाक, 7 लोगों पर FIR
पीलीभीत,अमृत विचार: दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर रेलवे के रिटायर्ड गार्ड की पुत्री को ससुराल वालों ने पीटकर घर से निकाल दिया। सुलह के लिए मायके में पंचायत बुलाई गई तो गुस्साए पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। सुनगढ़ी पुलिस ने पति समेत सात के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
सुनगढ़ी थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में राजीव कॉलोनी निवासी शहनाज ने बताया कि उसकी शादी 21 जून 2020 को बरेली जनपद के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नहर निवासी मोहम्मद जाहिद से हुई थी। मायके वालों ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले कार की मांग करने लगे। पीड़िता के पिता रेलवे से गार्ड पद पर सेवानिवृत्त हुए थे। इसे लेकर बार-बार ताने मारा करते थे।
चार मार्च 2024 को ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट की। गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई। इसके बाद घर से निकाल दिया। पांच मार्च को पिता ने मध्यस्थता करानी चवाही। इस पर मायके में पंचायत कराई गई। उस दौरान भी अभद्रता की गई। पति ने तीन तलाक दे दिया और धमकी देकर चले गए।
पहले सुनगढ़ी थाने में तहरीर दी गई लेकिन जांच के नाम पर टाल दिया। फिर एसपी के समक्ष पेश होकर दुखड़ा सुनाया। तब जाकर मामले में पति मोहम्मद जाहिद, ससुर मोहम्मद रफीक, सास गुलशन, देवर राशिद, साजिद, ननद अफरोज, फिरोज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक, मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का लगाया आरोप
