गोंडा: पांच साल के मासूम पर बांके से हमला, हालत गंभीर-रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के रामापुर गांव के मजरे बजरडिहवा में एक पांच साल के बच्चे पर उसके पड़ोसियों ने बांके से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस हमले में मासूम का मस्तक,नाक और चेहरा वीभत्स तरीके से कट गया है। घायल मासूम को गंभीर हालत में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले में बच्चों के मां की तरफ से युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। हालांकि केस सोमवार को दर्ज कराया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
बजरडिहवा गांव की इंद्रावती ने नवाबगंज पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते बृहस्पतिवार को उसका पांच साल का बेटा चंदन स्कूल बस से उतर कर घर की तरफ आ रहा था तभी पड़ोस की रहने वाली युवती श्यामा देवी ने गंड़ासे से उसके बेटे चंदन पर हमला कर दिया। चेहरे पर गंड़ासे का वार होने से मासूम चंदन का पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया। नाक व मुंह दो टुकड़ों में कट गया है। मासूम को गंभीर हालत में लखनऊ ते एक निजी असेपताल में भर्ती कराया गया है। पीडित बच्चे के मां की तरफ से सोमवार को नवाबगंज थाने में आरोपी युवती, श्यामा देवी, उसके पिता नरसिंह व संतराम के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करायी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया की मुकदमा दर्ज कर विवेचना कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शेषमणि पाण्डेय को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ एसटीएफ की हिरासत में आरोपी की मौत पर दो अज्ञात महिला सिपाहियों समेत कई पर मुकदमा
