Lucknow murder: पारिवारिक विवाद के बाद महिला की गोली मारकर हत्या, दंपती के बीच अक्सर होता था झगड़ा
लखनऊ, अमृत विचार। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरावां में सोमवार शाम पारिवारिक विवाद के दौरान गुस्साए पति ने अवैध असहले से पत्नी वर्षा यादव (25) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतका के घर वालों ने हत्यारोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक, सरावां निवासी ऋषितोश यादव की शादी सात वर्ष पूर्व तिलसुआ गांव की रहने वाली वर्षा यादव से हुई थी। परिजनों ने बताया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन दंपती के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सोमवार देर शाम करीब सात बजे दंपती के बीच फिर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर पति ऋषितोश यादव ने अवैध तमंचे से पत्नी वर्षा की गोली मार दी। घर में अचानक गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग घर के बाहर जमा हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने कमरे की फर्श को खून से लथपथ हालत में देख फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस महिला को नजदीकी सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिर पर मारी गोली, दीवार पर चपके मांस को लोथड़े
एसीपी मलिहाबाद ने बताया कि महिला के सिर पर गोली मारी गई थी। जिससे कमरे की फर्श पर खून फैल गया था और दीवारों पर मांस के लोथड़े चिपक गए थे। फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर कुछ साक्ष्य एकत्र किए है। जिन्हें लैब में पहुंचाया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके 315 बोर का देशी तमंचा भी बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने मृतका के भाई सचिन यादव ने बहनोई ऋषितोश यादव उर्फ ऋषि समेत पिता रामू यादव, भाई बाबू पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने ऋषितोश यादव उर्फ ऋषि को हिरासत में लिया है।
शराब के नशे में मारी गोली
भाई सचिन का आरोप है कि शादी के बाद से ही बहनोई ऋषितोश एक कार की मांग को लेकर बहन वर्षा को प्रताड़ित करता था। वारदात वाले दिन ऋषितोश शराब के नशे में घर पहुंचा और फिर गाली-गलौज कर बहन से मारपीट करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने अवैध असलहे से बहन वर्षा की गोली मारकर हत्या कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को 9 महीने बाद भी नहीं मिली सरकारी मदद, तीसरी बार होने जा रही सर्जरी
