शाहजहांपुर: रजिस्ट्रार कानूनगो समेत चार नामजद...तीन अज्ञात पर FIR,फर्जी तरह से जमीन हड़पने का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: कांट के मोहल्ला पट्टी पश्चिमी शेराना निवासी शहजाद अहमद खां ने कोर्ट के आदेश पर तहसील सदर के नायब तहसीलदार ओमकार नाथ वर्मा, रजिस्ट्रार कानूनगो रामनरेश सिंह, लेखपाल मोहम्मद इकबाल व कांट के मोहल्ला तकिया निवासी नया वशीर खां व तीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि चाचा स्व. मो. अहमद खां एक कृषि योग्य भूमि टाउन एरिया कांट के संक्रमणीय भूमिधर थे। चाचा की भूमि को नया वशीर खां हडप लेना चाहते हैं। भूमि हडपने के लिए नया बशीर खा ने लेखपाल मो. इकबाल, रजिस्ट्रार कानूनगो रामनरेश सिंह, नायब तहसीलदार ओमकार नाथ वर्मा व तहसील सदर के कार्यालय में कंप्यूटर पर काम करने वाले तीन अज्ञात व्यक्ति को अवैध लाभ देकर अपने साथ मिला लिया और षडयन्त्र पूर्वक उक्त लोगों ने राजस्व रिकार्ड में कूट रचित प्रविविष्टियां अंकित कर दी। 

लेखपाल ने यह आख्या प्रस्तुत कर दी कि उक्त भूमि विक्रय पत्र के आधार पर नया वशीर खां के नाम अंकित कर दी जाए। जबकि उक्त भूमि कोई विक्रय पत्र अस्तित्व में नही है। एक फर्जी आदेश 22 अक्तूबर 2016 का तैयार करके उक्त भूमि को नया बशीर खां के नाम संक्रमणीय भूमिधर दर्ज होने का बना लिया गया और उसके आधार पर खतौनी में नाम भी अंकित करा दिया। 

उक्त के संबंध में जब आरोपियों से पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई तो आरोपियों ने कहा कि हम राजस्व कर्मचारी हैं,हम जो चाहे वो करे। तब पीड़ित ने घटना की शिकायत उप जिलाधिकारी से की, तो उन्होने मामले की जांच कराई, जिसमें शिकायत को सही पाया गया। पांच अक्तूबर 2018 को उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा तहसीलदार को प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया लेकिन उक्त लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई। 

पीड़ित को आरोपियों द्वारा अज्ञात लोगों को भेजकर अपनी शिकायत को वापस लेने तथा जान से मारने की धमकी दी जाती रही। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना कोतवाली में 11 जनवरी 24 को दी लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई ।

एसपी को भी 19 जनवरी 2024 को व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर और 20 जनवरी को पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिए। कोई कार्यवाही नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। तब थाना कोतवाली की पुलिस को घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विधि अनुसार विवेचना करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जेल गेट से भागे अभियुक्त को पकड़ा, हाथापाई में दरोगा घायल

संबंधित समाचार