बहराइच: एसएसबी जवानों संग पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन, ग्राम पंचायत के साथ कस्बों में किया फ्लैग मार्च
मिहींपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ क्षेत्र के मतदान केंद्रों का एरिया डोमिनेशन किया। लोगों को बिना भय के मतदान करने की बात कही।
आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहार के मध्य नजर थाना प्रभारी मोतीपुर दद्दन सिंह एवं एसएसबी जवानों के संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र एवं कस्बा मिहीपुरवा में फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने एवं आगामी त्योहारों में भाईचारा कायम कर आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
इस दौरान मोतीपुर थाना क्षेत्र के लौकाही, बलाई गांव, बस्थानवा, मेडकिया, कंजड़वा, मिहीपुरवा नगर आदि थाना क्षेत्र के गांव में फ्लैट मार्च किया।
यह भी पढ़ें: श्रावस्ती: बाइक के टक्कर से ग्राम प्रहरी की मौत, ई-रिक्शा से उतरने के बाद हुआ हादसा
