श्रावस्ती: बाइक के टक्कर से ग्राम प्रहरी की मौत, ई-रिक्शा से उतरने के बाद हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। सिरसिया क्षेत्र के पिपरहवा जोगा गांव निवासी श्याम बहादुर पुलिस विभाग में ग्राम प्रहरी के तौर पर तैनात थे। बुधवार शाम वह चैलाही मोड़ से ड्यूटी कर टेंपू से वापस घर लौट रहे थे। चिल्हरिया मोड़ पर टेंपो से उतरकर ग्राम प्रहरी ई-रिक्शा पर सवार होकर राजपुर मोड़ मार्ग से होते हुए अपने गांव की ओर  निकले। बभनी गांव के पास चालक ई-रिक्शा रोक कर सवारी उतारने लगा तो ग्राम प्रहरी श्याम बहादुर ई-रिक्शा से नीचे उतरकर खड़े हो गए।

इसी दौरान चिल्हरिया मोड़ से बघौड़ा की ओर जा रहे बाइक सवार ने श्याम बहादुर को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने अपने वाहन से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया में भर्ती कराया गया। यहां उनकी मौत हो गई। सिरसिया थाने के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

यह भी पढे़ं: बहराइच: बीमार महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, सास कर रही थी देखभाल, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार