लखनऊ: ट्रेनों में भारी भीड़, बसों से सफर के लिए भी मारामारी
लखनऊ, अमृत विचार। होली पर घर पहुंचने वालों की भीड़ शनिवार से ही रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी। भीड़ के सामने रेलवे प्रशासन की होली स्पेशल ट्रेनें भी कम पड़ गई। शाम को चारबाग और लखनऊ जं. पर घर जाने के लिए निकले यात्री विभिन्न ट्रेनों के आरक्षित डिब्बों में बैठ गए। इससे पहले से रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। खासकर बुजुर्गों और महिलाओं ने इस मामले को लेकर कई बार जीआरपी और आरपीएफ से शिकायत भी की, लेकिन भीड़ के सामने वह भी बेबस दिखाई पड़े।
चारबाग स्टेशन पर हर प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों में सुरक्षा बलों की निगरानी में यात्री धक्का मुक्की करते दिखाई दिये। शाम को तकरीबन साढ़े पांच बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर लखनऊ-बनारस इंटरसिटी पहुंची। अभी यह ट्रेन रेंगते हुए प्लेटफार्म पर खड़ी भी नहीं हुई कि यात्री पायदान पर चढ़ कर खड़े हो गए। सीटों पर कब्जा करने को होड़ मच गई। आलम यह रहा कि यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म पर जुटी तो ट्रेनों में सीटें कम पड़ गईं। लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्री सीटों पर कब्जा करते नजर आए। यात्रियों की भीड़ इस कदर रही कि लोग ऊपर बैठे नजर आए। यही नजारा रविवार सुबह से रेलवे स्टेशन पर दिखाई पड़ रहा है।
राजधानी में बस अड्डों पर भी भारी भीड़ उमड़ी। कैसरबाग, आलमबाग, अवध और चारबाग बस पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, प्रयागराज, वाराणसी आदि जगह जाने वाले लोग भी रवाना हुए। अफसरों के मुताबिक लखनऊ आने वाली की भीड़ रविवार को पूरे दिन रहेगी। ऐसे में विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से बसें मिल सके।
