लखनऊ: होली के चलते कल इन अस्पतालों में बंद रहेगी ओपीडी
लखनऊ, अमृत विचार। होली के त्योहार पर सोमवार को पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया और कैंसर संस्थान समेत बलरामपुर, सिविल और लोक बंधु समेत सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी। हालाँकि चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। होली त्योहार को लेकर इमरजेंसी में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। इन अस्पतालों में मंगलवार से सामान्य दिनों की तरह ओपीडी चलेगी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: ट्रेनों में भारी भीड़, बसों से सफर के लिए भी मारामारी
