Holi के त्यौहार पर दौड़ती रही पीआरवी, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर समेत ये शहर से सर्वाधिक आई सूचनाएं...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज से सर्वाधिक सूचनाएं

कानपुर, अमृत विचार। जहां एक तरफ पूरा प्रदेश होली का पर्व धूमधाम से मना रहा था। वहीं यूपी 112 की पीआरवी जरूरतमंद लोगों को आकस्मिक सहायता उपलब्ध करने में व्यस्त थी। 112 मुख्यालय के आंकड़े बताते हैं कि होली के मौके पर प्रदेश भर में 4800 पीआरवी ने 36,114 सूचनाओं पर लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया। जबकि आम दिनों में 19 हजार सूचनाओं पर 112 की ओर से प्रतिदिन नागरिकों को आकस्मिक सहायता दी जाती हैं। रंगों का ये त्योहार बेरंग ना हो इसके लिए एडीजी 112 नीरा रावत ने पहले से ही जमीनी तैयारी की थी।

होली पर आकस्मिक सहायता के लिए यूपी 112 पर 24 व 25 मार्च की देर रात से सूचनाओं का मिलना शुरू हो गया था। इस दौरान एंबुलेंस, फायर, पुलिस से संबंधी मिली सूचनाओं पर पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मदद की। 24 घंटे में प्रदेश भर में सर्वाधिक 3375 सूचना लखनऊ से मिलीं। इसके बाद वाराणसी से 1920, गोरखपुर से 1870, कानपुर से 1618 और प्रयागराज से 1344 सूचनाएं यूपी 112 को प्राप्त हुईं।

इस दौरान श्रावस्ती जनपद सबसे शांत रहा। यहां 24 घंटे में सिर्फ 81 सूचनाएं मिलीं। त्योहार पर आकस्मिक सहायता जल्द से जल्द लोगों को मिल सके इसके लिए अधिकारियों का पूरा केंद्र प्रतिक्रिया समय पर रहा।

होली के दिन सहायता मांगने वालों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा काफी अधिक होने के बावजूद प्रतिक्रिया समय बना रहा। सहायता मांगने वालों की संख्या बढने के साथ प्रतिक्रिया समय ना बढ़े इसके लिए 112 के अधिकारियों ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। कॉल टेकर और पीआरवी कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण के साथ सतर्क रहने का निर्देश दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Ganga Barrage Stunt: आगे बाइक सवार करता रहा स्टंट...पीछे देखकर चुपचाप चले गए पुलिसकर्मी, Video सोशल मीडिया में वायरल

संबंधित समाचार