Ganga Barrage Stunt: आगे बाइक सवार करता रहा स्टंट...पीछे देखकर चुपचाप चले गए पुलिसकर्मी, Video सोशल मीडिया में वायरल
कानपुर के गंगा बैराज में पुलिस के सामने स्टंटबाजी
कानपुर, अमृत विचार। गंगाबैराज पर स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को गंगाबैराज से एक युवक का वीडियो बाइक पर खतरनाक स्टंट करता नजर आया। हैरत की बात तो यह है कि स्टंटबाज पुलिस की आंखों के सामने ही बाइक पर करतब कर रहा था और पीछे-पीछे दो दोपहिया वाहनों से पुलिसवाले चल रहे थे लेकिन उन्होंने न स्टटंबाज को रोका, न टोका। चुपचाप चले गए।
स्टंटबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गंगा बैराज पर दो बाइकों पर सवार तीन पुलिसकर्मियों के आगे स्टंटबाजी करते युवक बाइक से चल रहा है। वायरल वीडियो में युवक की बाइक का नंबर भी नजर आ रहा है। पीछे बाइक से चल रहे पुलिसवालों ने स्टंटबाज को रोकने का प्रयास तक नहीं किया।
वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। आलाधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस अब गंगाबैराज या अन्य स्थानों पर स्टंट करने वालों पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करेगी।
गंगा बैराज पर ये कोई पहला मामला नहीं है। यहां पर रोज बाइक सवार स्टंटबाजों का आतंक रहता है। कई हादसे भी हो चुके हैं। पुलिस अक्सर चेकिंग करके धरपकड़ करती है, लेकिन इन पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया।
पहले की कुछ घटनाएं
-19 फरवरी 2024 को गंगा बैराज पर स्टंट के दौरान कार से कुचलने से दवा कारोबारी की मौत हो गई थी।
- 23 अक्टूबर 2023 को एक महिला को बाइक सवार 20 मीटर तक घसीटते ले गए थे जिससे उसकी मौत हो गई थी।
- लॉकडाउन के समय पान मसाला कारोबारी के पुत्र ने किया था जानलेवा स्टंट। जिस पर कार्रवाई की गई थी।
ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: रिहायशी इलाके में अवैध बाइक वाइजर फैक्ट्री में आग...धुआं निकलता देख आस-पड़ोस के लोग घरों से निकले
