हरदोई: उधारी मांगने पर पहले दुकानदार का सिर फोड़ा अब जान से मारने की दे रहे धमकी, खुलेआम घूम रहे दबंग, पुलिस खामोश!
एसपी के एक्शन में आने के बाद दर्ज हुआ केस, लेकिन नहीं हुई गिरफ्तारी
हरदोई। उधारी मांगने पर दुकानदार का बीच गांव में सिर फोड़ने के मामले में एसपी के एक्शन में आने के बाद पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी। इस वजह से हमलावरों के हौसले इतने बढ़ गए कि पहले तो सिर्फ सिर फोड़ा था, लेकिन अब जान से मारने की धमकी देते हुए घूम रहे हैं।
मामला बेहटा गोकुल थाने के बबनापुर गांव का है। गांव में दलित लवकुश एक छोटी-मोटी परचून की दुकान चलाता है। वहीं के हरिशंकर के उधारी हो गई। गुरुवार को लवकुश ने उधारी मांगी तो हरिशंकर गाली-गलौज करते हुए उमाशंकर, कृपाशंकर, ब्रजनंदन, जयचंद्र, रामसनेही, गोविंद व राधे के साथ मिल कर लवकुश के भाई छोटे उर्फ श्याम शंकर को पीट-पीट कर उसका सिर फोड़ दिया।
पहले तो पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन एसपी के एक्शन लेते ही बैकफुट पर लौटी पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। लवकुश का कहना है कि अभी तक किसी एक भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे हमलावरों के हौसले इतने बढ़ गए कि खुलेआम जान से मार देने की धमकी देते घूम रहे हैं।
यह भी पढे़ं: लखनऊ: युवक ने बहन-बहनोई पर रुपये लूटने का लगाया आरोप, कहा- मां से की मारपीट, सिर फोड़ा!
