Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के सह प्रभारी संजीव चौरसिया कल आएंगे कानपुर, इन दो सीटों पर करेंगे मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

यूपी के सह प्रभारी संजीव चौरसिया कल आएंगे कानपुर

कानपुर, अमृत विचार। बीजेपी यूपी लोकसभा के सहप्रभारी बनाए गए संजीव चौरसिया सोमवार को दो दिवसीय प्रवास को लेकर कानपुर आयेंगे। वह पहले अकबरपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगे। 

इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा कोर समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि संजीव चौरसिया इसी तरह दो अप्रैल को कानपुर लोकसभा सीट के लिये चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगे। 

इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा कोर समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। भाजपा नेतृत्व ने पिछले दिनों ही बीजेपी ने यूपी में संजीव चौरसिया, रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया के क्षेत्र तय कर दिए थे। तीनों ही नेताओं को यूपी में चुनाव के सह प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- UP: आठ रोहिंग्या आए थे शहर, चार की तलाश जारी, सेंट्रल स्टेशन से चार को एटीएस ने दबोचा था

संबंधित समाचार