लखनऊ: 7 अप्रैल को इकाना में होगा आईपीएल मैच, पढ़िए कहां लागू होगा रुट डायवर्जन  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। इकाना स्टेडियम में आईपीएल का दूसरा मैच सात अप्रैल को होगा। पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी कर ली हैं। सुगम यातायात के लिये मैच के दिन शहीद पथ समेत अन्य मार्ग पर डायवर्जन लागू रहेगा।

डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने बताया इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। सात अप्रैल को मैच के कारण शहीदपथ पर दोपहर दो से नौ बजे के बीच वाहनों का दबाव रहने की आशंका है। दर्शकों के अतिरिक्त कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की ओर जाने वाले वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए शहीदपथ का प्रयोग करने से बचें। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। इकाना स्टेडियम पार्किंग में जाने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहा से गन्तव्य तक जायेंगे। स्टेडियम के यातायात दबाव से बचने शहीदपथ के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग अजुनगंज व कैंट होकर निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: कार चालक की गलत ड्राइविंग ने ले ली बच्ची की जान, वारदात के बाद हुआ फरार, घटना CCTV कैमरे में कैद

 

संबंधित समाचार